Homeराज्यझारखण्डआशीर्वाद आटा कंपनी के मैनेजर से लाखों रुपये की लूट, होटल मैनेजर...

आशीर्वाद आटा कंपनी के मैनेजर से लाखों रुपये की लूट, होटल मैनेजर पर फायरिंग

Published on

- Advertisement -

झारखंड की राजधानी रांची में आशीर्वाद आटा, आशीर्वाद आटा कंपनी के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से लूट के मामले सामने आ रहे हैं, बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये लूट लिये.

घटना को अंजाम देते देखा सुमित कुमार ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी जिस दौरान एक गोली उनके पेट में और दूसरी गोली बांह में लगी, गंभीर हालत में उन्हें मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

दरअसल आशीर्वाद आटा कंपनी के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता ओटीसी ग्राउंड के पहले स्थित आइसीआइसीआइ बैंक करीब 12:30 बजे 13 लाख रुपए लेकर पहुंचे थे और जैसे ही वे पैसे लेकर बैंक की ओर बढ़े अपराधियों ने उनसे पैसे के बैग छीन लिए अपराधियों को ऐसा करता देख लोट्स के मैनेजर सुमित कुमार ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की जिस दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, बता दें कि अपराधी पिस्कामोड़ होते हुए लाह कोठी की ओर भागते दिखे हैं.

घटना की खबर मिलते ही सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय शहीद कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे, फिलहाल अपराधी फरार चल रहे हैं पुलिस अपराधियों को हर संभव पैर पकड़ने की प्रयास कर रही है, रांची पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने वाले शख्स को ₹20000 इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

सबंधित खबरें

नगर निगम ने जारी किया घर खाली करने का नोटिस, भड़की जनता

रांची: नगर निगम ने पिस्का मोड़ स्थित रुगड़ी गड़ा में पिछले 10 वर्षों से...

झारखंड में बना एक और नया रेलवे स्टेशन, इतनी काम है शेष

Jharkhand New Railway Station: झारखंड में एक और नया रेलवे स्टेशन आदित्यपुर बनकर तैयार...

रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके से गिरी बिल्डिंग टर्मिनल भवन के अंदर कई यात्री 

Ranchi रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक माक ड्रिल (मॉक एक्सरसाइज)...