Homeराज्यझारखण्डमंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर रांची की ट्रैफिक रूट में बदलाव

मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर रांची की ट्रैफिक रूट में बदलाव

Published on

- Advertisement -

आज 6 जनवरी को आर्मी ग्राउंड में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, खबरों के मुताबिक महिलाओं के खाते में दो किस्त जारी करने की बात कही जा रही है.

चुनाव से पूर्व हेमंत सोरेन ने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री बनते ही वे 18 से 49 वर्ष की महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत ₹2500 की राशि भेजना शुरू करेंगे, उन्होंने दिसंबर माह से ही ₹2500 की राशि भेजने की बात कही थी अपने वादे के अनुसार उन्होंने 18 से 49 वर्ष की महिलाओं के खाते में ₹2500 की राशि भेज दी है लेकिन कुछ महिलाओं के खाते में अभी तक 2500 की राशि नहीं मिल पाई है उनके अकाउंट में 6 जनवरी को एक साथ दो किस्त यानी ₹5000 जारी की जाएगी. 

आज राज्य की राजधानी रांची के आर्मी ग्राउंड में मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को मेगा शो बनाने की तैयारी की गई है इस बीच राज्य भर की लगभग चार लाख महिलाओं के पहुंचने का संभावना है.

कार्यक्रम को देखते हुए रांची में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है बता दे की रामपुर रिंग रोड चौक तुपुदाना रिंग रोड के बीच वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी, सुबह 8:30 से लेकर शाम 4:30 तक ट्रैफिक में बदलाव की गई है.

सबंधित खबरें

नगर निगम ने जारी किया घर खाली करने का नोटिस, भड़की जनता

रांची: नगर निगम ने पिस्का मोड़ स्थित रुगड़ी गड़ा में पिछले 10 वर्षों से...

झारखंड में बना एक और नया रेलवे स्टेशन, इतनी काम है शेष

Jharkhand New Railway Station: झारखंड में एक और नया रेलवे स्टेशन आदित्यपुर बनकर तैयार...

रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके से गिरी बिल्डिंग टर्मिनल भवन के अंदर कई यात्री 

Ranchi रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक माक ड्रिल (मॉक एक्सरसाइज)...