Homeबिहारऔरंगाबादऔरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई...

औरंगाबाद के सराय रोड से दुकानें हटाने की आदेश, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

Published on

- Advertisement -

औरंगाबाद जिले के सराय रोड में दुकान हटाने की आदेश दी गई है दरअसल वह रोड काफी चौड़ी है जिसके दोनों तरफ अवैध रूप से दुकानें सालों से लगी हुई हैं जिससे सड़क की चौड़ाई में कमी हुई है अब इन दुकानों को हटाकर सड़क को चौड़ी करवाई जाएगी. 

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सराय रोड में सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगी हुई हैं जिसे खाली करने का निर्देश दिया गया है.

सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाने को लेकर दुकानदारों ने नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि वे दुकान उनकी रोजगार की साधन थी और अचानक से उन्हें खाली करने को कहा जा रहा है ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

सराय रोड में सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगी हुई हैं जिसे खाली करने का निर्देश दिया गया है यह सभी दुकानें हट जाने के बाद यहां की सड़के चौड़ी हो जाएंगी जिससे एंबुलेंस सहित कई जरूरी वाहन आसानी से पार हो सकेगी सड़क किनारे अवैध दुकानों की वजह से आवागमन वाधित होती है.

औरंगाबाद सराय रोड में कई गुमटियां बनाई गई है जिससे आवागमन बाधित हो रही है इसीलिए परिषद, औरंगाबाद के स्तर से माइकिंग करते हुए सभी दुकानदारों को बुधवार तक जगह खाली करने को कहा गया.

सबंधित खबरें

दरोगा और पुलिस के प्रेमविवाह में जमकर ड्रामा, दरोगा ने महिला पुलिस को सिंदूर लगाकर मारा थप्पड़

नवादा जिले के पुलिस बल में तैनात एक दारोगा और महिला सिपाही की शादी...

औरंगाबादमें श्राद्ध कर्म से लौट रहे तीन युवक की मौत

औरंगाबाद के गोह-रफीगंज रोड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर व खेमपुर गांव के...

सूर्य भगवान के जन्मोत्सव पर 4 फरवरी को देव सूर्य मंदिर औरंगाबाद में धूमधाम से उत्सव मनाया गया

4 फरवरी को सूर्य भगवान की जन्मोत्सव के मौके पर औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव...