बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां माया गोगोई जो सोशल मीडिया व्लॉगर थीं जो असम के रहने वाली थी की उनके बॉयफ्रेंड आरव हरनी ने बेरहमी से हत्या कर दी .घटना इंदिरा नगर बेंगलुरु की है, जहां माया गोगोई अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी और साथ में सर्विस अपार्टमेंट में रह रही थी .
हत्या के पीछे की वजह उनकी आपसी बहस बताई जा रही है आरोपी ने पहले मृतिका के छाती पर चाकू से कई दफा वार किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और आरोपी शव के पास दो दिनों तक बैठा रहा इसके बाद सुबह कैब बुक करके शव के पास से भाग निकला इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है.
उसी अपार्टमेंट के स्टाफ ने कमरे में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी और उन्होंने ही बताया कि मृतिका अपने दोस्त के साथ यहां रुकने आई थी हालांकि पुलिस पूरी जानकारी जुटाने में लगी है . पुलिस उपायुक्त देवराज ने बताया कि हम लोग क्राइम सीन की जांच कर रहे हैं यहां पर फॉरेंसिक टीम भी आ चुकी है आरोपी केरल का रहने वाला है और उसकी पूरी पर्ची निकाली जा रही है.