हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने, आचार संहिता लागू होने से पूर्व उन्होंने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री बनते ही वे 18 से 49 वर्ष की महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत ₹2500 की राशि भेजना शुरू करेंगे, उन्होंने दिसंबर माह से ही ₹2500 की राशि भेजने की बात कही थी.
बताया जा रहा है कि अगली किस्त में 57 लाख महिलाओं के खाते में ₹2500-₹2500 की राशि भेजे जाएंगे, नई सरकार बनने के बाद वादे के अनुसार जल्द ही महिलाओं को मैया सम्मान योजना की राशि दी जाएगी.
मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जा चुकी है चार किस्त
18 से 50 साल की महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है, मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक महिलाओं को चार किस्त दी जा चुकी है और पांचवी किस्त में 2500-2500 की राशि दी जाने की तैयारी चल रही है.
दरअसल मंईयां सम्मान योजना को लेकर कल्याण विभाग महिलाओं के खाते में राशि डालने की तैयारी कर रही है, बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर तक महिलाओं के खाते में ₹2500 की राशि दी जाएगी.
क्या बंद हो जाएगी मंईयां सम्मान योजना
हाल ही में एक अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक झारखंड सरकार बिना कर्ज लिए महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजेगा, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि महिलाओं के खाते में कब तक मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी जाएगी.