Homeझारखण्डरांचीRanchi News: होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे युवक का शव बरामद,...

Ranchi News: होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे युवक का शव बरामद, इलाके में फैला सनसनी

Published on

- Advertisement -

रांची के एक होटल में सिमडेगा के एक युवक का शव मिलने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है पुलिस ने बताया कि मृतक युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था मृतक की पहचान सिमडेगा निवासी दानिश इस्लाम के रूप में की गई है.

मामला आत्महत्या या हत्या का?

प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके.घटना के बाद होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना से पहले युवक और युवती के बीच कोई विवाद हुआ था या नहीं.

मृतक के पिता थाने में FIR दर्ज कराई है और प्रेमिका पर आशंका जताई है परिजनों के लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या है, हत्या है, या किसी अन्य वजह से युवक की मौत हुई फिलहाल युवती और होटल स्टाफ से पूछताछ जारी है इस घटना ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब जांच पूरी होने के बाद ही मिल सकेगा.

सबंधित खबरें

नगर निगम ने जारी किया घर खाली करने का नोटिस, भड़की जनता

रांची: नगर निगम ने पिस्का मोड़ स्थित रुगड़ी गड़ा में पिछले 10 वर्षों से...

झारखंड में बना एक और नया रेलवे स्टेशन, इतनी काम है शेष

Jharkhand New Railway Station: झारखंड में एक और नया रेलवे स्टेशन आदित्यपुर बनकर तैयार...

रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके से गिरी बिल्डिंग टर्मिनल भवन के अंदर कई यात्री 

Ranchi रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक माक ड्रिल (मॉक एक्सरसाइज)...