मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 28 दिसंबर को रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली ट्रेनिंग ग्राउंड में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों लाभुकों के शामिल होने की संभावना है इस अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है, जो 28 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रभावी रहेगा.
यातायात व्यवस्था में मुख्य बदलाव:
मालवाहक वाहनों के लिए प्रतिबंध:
रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड के बीच सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
जमशेदपुर से आने वाले मालवाहक वाहन रामपुर चौक से नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.
खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.
सवारी बसों के लिए प्रतिबंध:
कुसई चौक, घाघरा रोड, सदाबहार चौक और खरसीदाग ओपी तक सभी प्रकार की सवारी बसों का प्रवेश बंद रहेगा।
अन्य वाहनों के लिए प्रतिबंध:
एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक और खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले लाभुकों के लिए मार्गदर्शन:
पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाईबासा से आने वाले वाहन:
तुपुदाना रिंग रोड से खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.
हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका से आने वाले वाहन:
नेवरी रिंग रोड से रामपुर रिंग रोड होते हुए खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.
चतरा से आने वाले वाहन:
तुपुदाना रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.
जमशेदपुर और सरायकेला से आने वाले वाहन:
रामपुर रिंग रोड से खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.
रांची शहरी क्षेत्र से आने वाले वाहन:
रिंग रोड पकड़कर रामपुर या तुपुदाना रिंग रोड होते हुए खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।सभी बसों और चारपहिया वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल के बगल वाले मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए लगभग 5,000 पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी, ताकि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके.