Homeराज्यझारखण्डनए साल से पहले मंईयां सम्मान योजना का पैसा होगा जारी, राज्यपाल...

नए साल से पहले मंईयां सम्मान योजना का पैसा होगा जारी, राज्यपाल द्वारा मिली मंजूरी 

Published on

- Advertisement -

हेमंत सोरेन ने आचार्य संहिता से पूर्व ही यह वादा किया था कि मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त में 57 लाख महिलाओं के खाते में ₹2500-₹2500 की राशि भेजेंगे , नई सरकार बनने के बाद वादे के अनुसार जल्द ही महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी जाएगी.

मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, बताया जा रहा है कि 18 से 50 वर्ष तक की सभी महिलाओं के खाते में दिसंबर माह के अवसर पर पांचवी किस्त जारी की जाएगी जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर तक लाभुकों के खाते में पैसे जारी कर दिए जाएंगे.

18 से 50 साल की महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है, मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक महिलाओं को चार किस्त दी जा चुकी है और पांचवी किस्त में 2500-2500 की राशि दी जाने की तैयारी चल रही है.

विधानसभा चुनाव के बाद सदन में मंईयां सम्मान योजना और बिजली बिल माफी योजना को लेकर 11697 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था वहीं राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा में पेश हुए द्वितीय अनुपूरक की बजट को मंजूरी दे दी है, साथ ही सरकार ने पांचवी किस्त की राशि भेजने की तैयारी कर दी है 28 दिसंबर तक लाभुकों के खाते में पैसे जारी कर दिया जाएंगे

सबंधित खबरें

नगर निगम ने जारी किया घर खाली करने का नोटिस, भड़की जनता

रांची: नगर निगम ने पिस्का मोड़ स्थित रुगड़ी गड़ा में पिछले 10 वर्षों से...

झारखंड में बना एक और नया रेलवे स्टेशन, इतनी काम है शेष

Jharkhand New Railway Station: झारखंड में एक और नया रेलवे स्टेशन आदित्यपुर बनकर तैयार...

रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके से गिरी बिल्डिंग टर्मिनल भवन के अंदर कई यात्री 

Ranchi रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक माक ड्रिल (मॉक एक्सरसाइज)...