Palamu News: जी हां, यौन शोषण मामले में पलामू के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है एवं तीन अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है, बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है, बता दे की बालिका गृह के संचालक राम प्रताप गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप लगा है वहीं जिला डीसीपीओ प्रकाश कुमार और डीआइसीओ केडी पासवान को बर्खास्त कर दिया गया है, इसके साथ-साथ तीन अन्य अधिकारियों को बर्खास्त करने की अनुशंसा समाज कल्याण विकास एवं महिला बाल विकास को भेज दी गई है.
बालिका गृह के संचालक राम प्रताप गुप्ता एवं काउंसलर प्रियंका पर एफआईआर दर्ज कर दोनों अधिकारियों को जेल भेज दिया गया है वहीं इस मामले में सीडब्ल्यूसी सदस्य धीरेंद्र कुमार और डीआइसीओ केडी पासवान पर प्राथमिक दर्ज करने की बात कही जा रही है, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के तीन सदस्यों- धीरेंद्र कुमार, प्रणव कुमार और सुधा कुमारी को बर्खास्त करने की अपील की गई है.
पलामू के मेदनीनगर स्थित बाल गृह में बच्चियों का यौन शोषण मामले में उपयुक्त शशि रंजन ने बाल गृह पदाधिकारी पर कार्रवाई की है.