Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, महिला ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने उसके साथ अनैतिक संबंध बनाया साथ ही उससे 32 लाख रुपए की ठगी भी की.
पति पत्नी अस्पताल में करते थे नौकरी
महिला ने बताया कि काशी हेल्थ सेंटर में वह साल 2008 से काम कर रही है और उसका पति 2000 से वहां पर नौकरी कर रहा है, डॉक्टर राजेंद्र ने उनकी सैलरी से कुछ राशि काटकर उन्हें देता था डॉक्टर का कहना था कि जब उसके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो वह पैसा उनकी पढ़ाई लिखाई के दौरान लौटा देगा इसका लिखित भी डॉक्टर राजेंद्र कुमार झा ने सौंपा था जिसे अब देने से इनकार कर रहा है, इसके बाद दंपत्ती ने थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है.
जान से मारने की दी धमकी
महिला का आरोप है कि क्लीनिक में डॉक्टर राजेंद्र उससे अनैतिक संबंध बनाए और धमकी दी कि अगर इस बारे में वह किसी से बताती है तो उसे जान से मार दिया जाएगा, पीड़ित महिला रांची के बरियातू के लालू खटाल के समीप रहने वाली है.