रांची में झारखंड का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर का नवनिर्माण हुआ है जिसे कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा निर्माण कराया गया है मंदिर का निर्माण 30 डिसमिल भूमि पर किया गया है और मंदिर की लंबाई 80 फिट है.
रांची में स्थित पुनदाग में झारखंड का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया जो टोटल 2500 वर्ग फीट में बना है और इसकी लंबाई 80 फिट है मंदिर का निर्माण राजस्थान के सफेद संगमरमर पत्थर एवं टाइल्स की मदद से किया गया है मंदिर में खूबसूरत कलाकृतियां बनाई गई है जो भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत काल तक की झलक को दिखाया गया है जैसे गोपियों के संग रासलीला , गोवर्धन पर्वत को उठाना इत्यादि चीज बनाई गई है.
राधा कृष्ण मंदिर रांची में एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है इस मंदिर में भगवान के वस्त्र , मुकुट ,ग्रंथ , मुरली इत्यादि चीजों की पूजा की जाती है. मंदिर के पहले तल्ले पर सद्गुरु कृपा का अपना घर सत्य प्रेम सभागार है यहां पर मानसिक रूप से कमजोर ,दिव्यांग और निराश्रय जनों की सेवा की जाती है.