झारखंड की राजधानी रांची में मॉर्निंग वॉक पर गए मुखिया को दिनदहाड़े गोली मारकर मार दी गई, गंभीर अवस्था में मुखिया को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जबकि अपराधी वहां से फरार हो गया.
रांची के नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में मुखिया नन्हे कच्छप मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी अपराधी वहां उन पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए.
घटना गुरुवार 23 जनवरी 2025 की है जब मुखिया अपने घर से टहलने निकले थे घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर अपराधी उनका इंतजार कर रहे थे मौका देखते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग की और फरार हो गए, आसपास के लोगों ने मुखिया को रिम्स में भर्ती करवाया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना नामकुम थाना को दी सूचना मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, मुखिया को किस वजह से गोली मारी गई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है, परिवार वालों के मुताबिक जमीनी विवाद की वजह से उन पर जानलेवा हमले की गई अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.