रांची झारखंड का बेहद ही खूबसूरत जगह है, यह शहर टूरिस्ट को काफी पसंद आता है, यहां पर कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको रांची के इस खूबसूरत हिल के बारे में अवश्य जाननी चाहिए, रांची में एक ऐसी पहाड़ी है जो पर्यटकों को खूब पसंद आती है, टैगोर हिल की चोटी से सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद उठाया जा सकता है क्योंकि सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय यहां का नजारा बेहद ही मनोरम होता है.
टैगोर हिल का इतिहास
ऐतिहासिक समय में यहां एक विश्राम गृह था इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां पर रबीन्द्रनाथ टैगोर के बड़े भाई जितेंद्र नाथ का आश्रम हुआ करता था.
टैगोर हिल के तलहटी में एक आश्रम है जिसे रामकृष्ण मिशन आश्रम के नाम से जाना जाता है.
विदेश से भी यहां पहुंचते हैं टूरिस्ट
टैगोर हिल अल्बर्ट एक्का चौक से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, रांची के टैगोर हिल की सुंदरता और दृश्य सभी प्रकार के आगंतुकों का ध्यान आकर्षित करता है, यहां पहुंचने के लिए लोग छोटी गाड़ी की उपयोग करते हैं.
बताया जाता है कि यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग भ्रमण हेतु पहुंचते हैं, टैगोर हिल से सूर्यास्त एवं सूर्योदय के साथ-साथ आसपास के खूबसूरत दृश्यों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है.