महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद जानलेवा हमले मामले में 18 आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत आरोप दर्ज किया गया है, यह मामला झारखंड की राजधानी रांची की है सभी आरोपी कांके थाना क्षेत्र के छोटी मस्जिद समीप सुकुरहुटू गांव के निवासी हैं.
दरअसल रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ एवं जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था इसके बाद महिला ने 28 मार्च 2024 को कांके के थाना में नामजद प्राथमिक की दर्ज करवाई थी महिला ने शान मंसूरी, बाबू मंसूरी, सफीक मंसूरी, इरफान मंसूरी, मंटू मंसूरी, जिलानी मंसूरी, सब्बानी मंसूरी, चांद मंसूरी, इमरोज़ मंसूरी, आफताब मंसूरी सहित कई अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी ने मिलकर जूते का माला पहनाया और निजी अंगों को छुआ उसकी लज्जा भंग की.
अपार न्याय आयुक्त अरविंद कुमार नंबर 2 की अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित कर अगली तारीख 12 फरवरी तय की है साथ ही इसके खिलाफ गवाह प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.