इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है इस पोस्टर में लिखा है “झारखंडी सपूत शेर दिल सोरेन बरकरार, आसामी, गुजराती भोपाली सभी फरार” यह पोस्टर चर्चे का विषय बन गया है और खूब वायरल हो रहा है, लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
रांची के मुख्य चौराहा पर लगा पोस्टर
दरअसल यह पोस्टर रांची के मुख्य चौराहों पर लगाए गए हैं जहां से समस्त नेताओं का आना-जाना होता है, इस पोस्टर में राजनीति की गलियारों की काफी चर्चा हो रही है, पोस्टर में लिखे शब्दों “झारखंडी सपूत शेर दिल सोरेन बरकरार, आसामी, गुजराती भोपाली सभी फरार” को लेकर चर्चा तेज है कि आखिर इन शब्दों का प्रयोग किसके लिए किया गया है.
विपक्ष दल पर कसा जा रहा तंज
हालांकि यह पोस्टर बेनाम है लेकिन कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन के समर्थकों ने इस पोस्टर के माध्यम से विपक्ष दलों पर तंज कसा है, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रांची की चौक चौराहों पर लगा यह पोस्टर लगा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा गया है, यह पोस्टर प्रधानमंत्री, असम मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की ओर इशारा करता है.