झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन, को पार्टी में महत्वपूर्ण पद देने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें केंद्रीय महासचिव या महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
झामुमो का महाधिवेशन अप्रैल 2025 में आयोजित होने की संभावना है, जिसमें इस निर्णय की औपचारिक घोषणा की जा सकती है, पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कल्पना सोरेन को झारखंड की राजनीति का धूमकेतु बताया है और उनके योगदान की सराहना की है.
दूसरी ओर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने इस कदम को परिवारवाद का उदाहरण बताते हुए कहा कि पार्टी में अन्य योग्य नेताओं की मौजूदगी के बावजूद, नेतृत्व सोरेन परिवार के इर्द-गिर्द ही सीमित है.
ज्ञात हो कि कल्पना सोरेन ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे पार्टी को शानदार जीत मिली है.