रांची को झरनों का शहर कहा जाता है और कहा भी क्यों न जाए रांची में बहुत सारे झरने जो हैं उसी में से एक है रांची का जोन्हा फॉल( jonha fall ), जोन्हा फॉल रांची से करीब 45 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है.
झारखंड की राजधानी रांची में मौजूद जोन्हा फॉल को गौतम धारा के नाम से भी जाना जाता है, जोन्हा फाॅल जाते समय भगवान बुद्ध की बहुत ही पुरानी मंदिर मिलती है मंदिर के भीतर महात्मा बुद्ध की बहुत ही पुरानी मूर्ति स्थापित है, ऐसा माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने यहां स्नान किया था.
इस फाॅल की ऊंचाई 125 किलोमीटर है, जोन्हा फॉल के बगल में एक और भी फॉल मौजूद है जिसे सीता फॉल के नाम से जाना जाता है अगर आप जोन्हा फॉल जातें हैं तो आपको सीता फॉल भी अवश्य देखनी चाहिए फॉल के बगल में ही माता सीता की एक मंदिर भी है.
कैसे पहुंचे जोन्हा फॉल
सड़क मार्ग
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा यहां पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बिरसा मुंडा बस टर्मिनल कांटाटोली से सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है बिरसा मुंडा बस टर्मिनल कांटा टोली से जोन्हा फॉल की दूरी 36 किलोमीटर की है.
रेल मार्ग
अगर आप रेल मार्ग द्वारा यहां पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन जोन्हा रेलवे स्टेशन है.
हवाई मार्ग
वही यहां का निकटतम हवाई अड्डा बिरसा मुंडा हवाई एयरपोर्ट है, बिरसा मुंडा हवाई एयरपोर्ट से जोन्हा फॉल की दूरी 45 किलोमीटर की है.