मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के शिक्षकों को अब नया टैब देने का ऐलान किया है इस नए टैब में ना तो झारखंड के मुख्यमंत्री की वीडियो होगी और ना ही शिक्षा मंत्री की.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में झारखंड के 34000 शिक्षकों को अटेंडेंस बनाने के लिए टैब दी गई थी उस टैब को खोलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का वीडियो आता था जब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब इसका विवाद शुरू हो गया, पूरी कोशिशें के बावजूद भी रघुवर दास की वीडियो नहीं डिलीट हो पाई थी.
हेमंत सरकार ने अब झारखंड के शिक्षकों को 29000 टैब देने का ऐलान किया है जिसमें ना तो मुख्यमंत्री की वीडियो आएगी और ना ही शिक्षा मंत्री की वीडियो आएगी इस टैब में केवल झारखंड सरकार की लोगो का.
इस टैब में ई विद्या वाहिनी ऐप के अलावा जे गुरुजी ऐप अपलोड किए गए हैं फरवरी 2025 से पूर्व ही सभी शिक्षकों को यह टैब सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों को दिया जाएगा.