विधायक जयराम महतो अपने आक्रामक लहजे को लेकर आए दिन चर्चे में रहते हैं, उनका वीडियो अक्सर वायरल होता है जिसमें कभी वे कंपनियों के अधिकार के लिए भीड़ जाते हैं तो कभी मीडिया वालों से ही बहस करते हैं.
और अब वे पुलिस अधिकारियों से भीड़ गए हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस वालों से बहस करते हैं नजर आ रहे हैं वीडियो में वह वाइट रंग की स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठ पुलिसकर्मियों से पेपर दिखाने की बात कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बेरमो विधायक जयराम महतो बेरमो अनुमंडल के ढोरी कोल एरिया में सीसीएल प्रबंधन से डी टाइप क्वार्टर की मांग किए थे मांग पूरी न होने पर उनके कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति मिले डी टाइप क्वार्टर को अपने कब्जे में ले लिया जबकि सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि उनके इस मांग पर विचार किया जा रहा था.
बता दे की जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं द्वारा क्वार्टर पर कब्जा करने के बाद प्रबंधक बेरमो थाना, चंद्रपुरा थाना और मकोली ओपी के पुलिस कर्मियों के साथ क्वार्टर पहुंचे, जेएलकेएमके कुछ कार्यकर्ता वहीं मौजूद थे जबकि कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाने पर रात 1:30 बजे जयराम महतो वहां पहुंचे और पुलिस वालों से ऊंचे आवाज में बात की और क्वार्टर के पेपर की मांग की और लगभग 3:00 बजे वहां से चले गए.