झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की झारखंड स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) की परीक्षा में पेपर लीक मामले में कई सबूत मिले थे.
दरअसल सीआईडी ने इसे लेकर एक विज्ञापन जारी की थी, विज्ञापन के जरिए सीआईडी ने लोगों से सीजीएल परीक्षा से संबंधित साक्ष्य मांगी थी इसके बाद अभ्यार्थियों ने सीजीएल परीक्षा लीक से संबंधित रांची के मखमंदरों सेंटर, गिरिडीह बलियापुर केंद्र, धनबाद के कुमार b.ed कॉलेज केंद्र से सीआईडी टीम को साक्ष्य दिए थे, दरअसल सीआईडी को अभ्यर्थियों के माध्यम से 9 मोबाइल उपलब्ध करवाए गए थे जिसे सीआईडी ने फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं.
सीआईडी के कई प्रयासों के बावजूद भी पेपर लीक का अब तक प्रमाण नहीं मिल पाया है जिसके बाद अभ्यर्थियों ने सीबीआई से मामले की जांच कराने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है इस मामले की जांच सीबीआई कर सकती है, इसकी अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.
दरअसल एसएससी सीजीएल की परीक्षा 22 सितंबर को हुई थी लोगों का दावा है की परीक्षा से पूर्व 21 सितंबर की रात 10 बचकर 57 मिनट पर अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब उपलब्ध करवाए गए थे.