JSSC CGL पेपर लीक मामले में कई सबूत सामने आ रहे हैं, दरअसल सीआईडी ने इसे लेकर एक विज्ञापन जारी की थी, विज्ञापन के जरिए सीआईडी ने लोगों से सीजीएल परीक्षा से संबंधित साक्ष्य मांगी थी इसके बाद लोगों ने सीजीएल परीक्षा लीक से संबंधित सीआईडी टीम को कई साक्ष्य दिए गए जो इस प्रकार हैं.
रांची के मखमंदरों सेंटर से एक तस्वीर साक्ष्य के रूप में मिली है जिसके मुताबिक एक अभ्यर्थी को कागज पर कुछ लिखते हुए देखा गया जब उस कागज की जांच की गई तो पता चला कि उसमें प्रश्नों के उत्तर हैं, बलियापुर केंद्र से भी एक ऐसा ही साक्ष्य मिला है गिरिडीह निवासी रामचंद्र मंडल ने बताया कि वह जब बलियापुर केंद्र एग्जाम देने गए तो उन्होंने देखा कि एक अभ्यर्थी फोन कॉल पर बात कर रहा है और पेपर पर कुछ नोट कर रहा है नोट करने के बाद अभ्यर्थी एग्जाम देने चला गया उस कागज में भी परीक्षा से संबंधित सवालों के जवाब लिखे गए थे इसके अलावा धनबाद के कुमार b.ed कॉलेज केंद्र से भी एक साक्ष्य मिली है जिसके मुताबिक एक अभ्यर्थी फोन कॉल पर बात करते हुए कुछ नोट कर रहा था जब उससे पूछा गया कि वह क्या नोट कर रहा है तो वह वहां से भाग गया भागने से पूर्व उसने उस कागज को फाड़ दिया उस कागज में भी प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे.
सीजीएल परीक्षा के विवादों के चलते जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी गई है अब इसकी अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी.
दरअसल एसएससी सीजीएल की परीक्षा 22 सितंबर को हुई थी लोगों का दावा है की परीक्षा से पूर्व 21 सितंबर की रात 10 बचकर 57 मिनट पर अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब उपलब्ध करवाए गए थे.