अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ के साथ आदिवासियों के विकास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की साथ ही उन्हें आदिवासी संस्कृति की उच्च परंपराओं पर आधारित योजनाएं बनाने की सुझाव दी.
कार्य प्रगति की की समीक्षा
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा एवं आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा के बीच बैठक हुई, बैठक के दौरान चमरा लिंडा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा से आदिवासियों के विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही कार्य प्रगति की भी समीक्षा की.
युवाओं के रोजगार और आय वृद्धि के लिए कार्यक्रम बनाने का दिया सुझाव
चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासियों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य को उच्च स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है, ग्रामीण कल्याण अस्पताल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र और पहाड़िया स्वास्थ्य केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, साथ ही कहा कि आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं इसके साथ ही एसटी, एससी व पिछड़ा वर्ग के युवाओं के रोजगार और आय वृद्धि के लिए दीर्घस्थायी कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिया.