बिहार में रोजगार मेला लगने जा रहा है टेक्निकल और नॉन टेक्निकल योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का यह सुनहरा मौका है.
दरअसल 12 से 24 नवंबर तक बिहार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत बेरोजगार युवा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दे कि बिहार के आठ जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, इस जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दी गई है, अगर आप भी रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं तो किस प्रकार आवेदन किया जाए यह जान लेना आवश्यक होगा.
किन जिलों में लगेगा रोजगार मेला
सीतामढ़ी | 13 नवंबर |
मुजफ्फरपुर | 14 नवंबर |
बेतिया | 15 नवंबर |
छपरा | 20 नवंबर |
वैशाली | 21 नवंबर |
सिवान | 22 नवंबर |
मोतिहारी | 24 नवंबर |
शिवहर | 12 नवंबर |
ऐसे करें आवेदन
टेक्निकल और नॉन टेक्निकल योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है, अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल ncs.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जरूरी दस्तावेज जैसे 10वीं या 10वीं से आगे की शैक्षणिक योग्यता वाले दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड आईडी जमा कर जॉब फेयर से जुड़ सकते हैं.