बिहार में इन दिनों तेजी से एचआईवी फैलने की खबर सामने में निकल कर आ रही है और यहां एचआईवी एड्स थमने का नाम ही नहीं ले रहा है प्रतिदिन एचआईवी पॉजिटिव मरीज की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है .
बिहार में एचआईवी के कहर ने कोहराम मचा कर रख दिया है बीते दिनों से जो रिपोर्ट निकल कर आई है उसमें आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गर्भवती महिलाएं ,ट्रक ड्राइवर , पुरुष के साथ-साथ ट्रांसजेंडर भी एचआईवी के शिकार हो चुके हैं. यह बिहार के लिए बड़ी बुरी खबर है एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते बिहार के लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है और बिहारवासी जल्द से जल्द इसकी रोकथाम की प्रक्रिया की मांग में हैं.
इस जिला बना एचआईवी का हब
आपको जानकारी दे दे की बिहार की राजधानी पटना एचआईवी पॉजिटिव के मामले में पूरे बिहार में नंबर वन पर अपना स्थान बना लिया है , सबसे ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव के मरीज पटना जिला से आ रहे हैं युवा, महिला ,ड्राइवर के साथ साथ ट्रांसजेंडर एड्स के शिकार हो रहे हैं.
बिहार भारत में तीसरे स्थान पर
एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट के मामले में बिहार मौजूदा दिनों में भारत के तीसरे नंबर पर है बिहार में इस प्रकार से बढ़ते एड्स के कहर से चिंता का माहौल है.अगर फिलहाल इसका कोई हल नहीं निकाला गया तो आगे काफी खतरा हो सकता है .