बिहार के रोहतास थाना क्षेत्र के दरिहट में एक युवती का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, मृतिका की पहचान स्वर्गीय सूरज सिंह 18 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी से हुआ है.
यह घटना 18 दिसंबर की है जब मुस्कान अपने घर से सुबह 7:00 बजे परीक्षा देने महिला कॉलेज डेहरी के लिए निकली थी जब देर रात मुस्कान घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन मुस्कान पता नहीं चल पाया जिससे मृतिका के घर पर कोहराम मचा हुआ है.
काफी खोजबीन के बावजूद भी मुस्कान का पता नहीं चल पाया तो उसके चाचा ने इंद्रपुरी थाना में एफआईआर दर्ज करवाई, मुस्कान के चाचा ने प्राथमिक दर्ज करवाते हुए बताया कि एग्जामिनेशन सेंटर से घर न पहुंचने पर उसकी बड़ी भतीजी प्रिया कुमारी ने अपने मोबाइल फोन से करीब 3:00 बजे अपनी बहन मुस्कान को कॉल किया जिस दौरान उसकी बात इंद्रपुरी बराज के गार्ड से हुई गार्ड ने बताया कि यह मोबाइल, बैग एवं जूता इंद्रपुरी बराज गेट नंबर 7 से मिला है और वह कहां गई है इसकी जानकारी नहीं है, इसके बाद मुस्कान के परिजन उसे ढूंढने लगे.
बता दे कि इंद्रपुरी डैम से एक लाश मिली है जो मुस्कान की है, परिजनों का आरोप है कि जब वह परीक्षा देने हेतु घर से कॉलेज गई तो उसे अगवा कर लिया गया, परिजन ने यह भी बताया कि वह फोन पर किसी से बात करती थी और उनका मानना है कि जिससे वह बात करती थी उसी द्वारा उसका अगवा किया गया, हालांकि उसकी जान कैसे गई इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
निष्कर्ष: इस खबर की पुष्टि रंग मीडिया ग्रुप नहीं करता सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधर पर इसे प्रस्तुत किया गया है.