नया महीना नवंबर शुरू हो गया है जिसके साथ बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बंपर भर्ती शुरू कर दी गई है, अगर आप जानना चाहते हैं की आवेदन कैसे करना है, सीएचओ में भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, सीएचओ की सैलरी कितनी होगी तो बन रहे अंत तक.
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (SHS) ने 4500 पदों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती निकाली है, बता दें कि बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने सीएचओ की यह वैकेंसी नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के अंतर्गत निकाली है.
योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए, नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त 6 महीने का सीसीएच, सर्टिफिकेट होना अति आवश्यक है या फिर इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग से मान्यता प्राप्त 6 महीने की सीएससी सर्टिफिकेट भी मान्य होगा.
आयु सीमा
सीएचओ में आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है, बीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष एवं महिला दोनों के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष , सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग पुरुष के लिए उम्र सीमा 42 वर्ष और ईडब्ल्यूएस वर्ग कि महिलाओं की उम्र सीमा 45 वर्ष वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है.
सैलरी
अगर सीएचओ के पद पर आपका चयन हो जाता है तो आपको प्रति माह 40,000 रुपए वेतन दिया जाएगा.
सीएचओ आवेदन डेट
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर में उम्मीदवार 21 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं, आपको बता दे की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in आवेदन भी शुरू हो चुके हैं.