बिहार के औरंगाबाद जिले में एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई, बता दे कि यह घटना औरंगाबाद के नवीनगर रेलवे स्टेशन पे घटी, मृतक की पहचान 20वर्षीय सोमनाथ महतो के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही नबीनगर पुलिस और जीआरपी पुलिस घटनास्थल पहुंचे, काफी समय तक युवक की पहचान नहीं हो रही थी बाद में जब युवक का फोन चेक किया गया तब उसकी पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव निवासी रामेश्वर मेहता के पुत्र सोमनाथ कुमार के रूप में हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों के परिजन ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था और किसी काम से नवीनगर की ओर निकला था उसके ना मिलने पर परिजन उसे ढूंढने लगे, खोजबीन के दौरान युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला.