बॉयफ्रेंड से मिलने आई युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है बिहार के औरंगाबाद में युवती अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी जिस दौरान कुछ बदमाशों ने मिलकर प्रेमी की पिटाई की और प्रेमिका के साथ रेप कर फरार हो गए.
दरअसल प्रेमिका कैमूर की रहने वाली है करीब 7 महीने पूर्व दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से बातचीत करनी शुरू किए थे और पहली बार 18 जनवरी को प्रेमिका प्रेमी से मिलने औरंगाबाद पहुंची थी.
यह मामला 18 जनवरी का है जब पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड से मिलने रात 2:00 बजे नबीनगर स्टेशन पहुंची स्टेशन पहुंचकर उसने अपने प्रेमी को कॉल किया तो प्रेमी आने से मना कर दिया इसके बाद प्रेमिका को वेटिंग हॉल में प्रेमी का इंतजार करना पड़ा अकेली लड़की देख कुछ बदमाशों ने उसका पीछा करने लगे, करीब 9:00 बजे सेमी पहुंचता है जिसके बाद दोनों आपस में बात करने लगते हैं तभी बदमाश बंदूक लेकर दोनों को वहां से अगवा कर सोन नदी के किनारे ले गए जहां तीन लोगों ने मिलकर प्रेमी की पिटाई की और प्रेमिका के साथ बलात्कार किया.
घटना के दौरान प्रेमी किसी तरह वहां से भाग निकला और डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं तब तक लड़की को लेकर आरोपी छिप चुके थे आरोपी की पहचान प्रभात, निरंजन और राहुल के रूप में हुई.
अपराधी लड़की को वहीं छोड़ वहां से फरार हो गए फिर प्रेमिका अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर नबीनगर थाने में मामला दर्ज करवाई इसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों प्रभात और निरंजन को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अपराधी अभी भी फरार है.