औरंगाबाद के मदनपुर क्षेत्र में बुधवार को रात्रि के टाइम पर सड़क के किनारे टहलने निकले 25 वर्षीय ललन विश्वकर्मा के पुत्र रोशन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, यह घटनाघरोहट मोड के समीप एनएच 19 पर हुई है, मृत्यु की घटना सुनते ही परिवार में अफरा तरफी मच गई, रोशन कुमार की मां पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़े: नबीनगर में मिला 12 लीटर देसी महुआ, शराब की भट्टी भी किया गया धवस्त
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात युवक सड़क के किनारे टहलने के लिए गया था तभी तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और भाग गया गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल मदनपुर में भर्ती कराया गया हालात को सीरियस देखते हुए मदनपुर के डॉक्टरों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया लेकिन जाने के कारण में ही युवक की मौत हो गई.
अप्रैल में होनी थी वह की शादी
घर वालों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी अप्रैल महीने में होनी थी युवक की मृतक शरीर को पुलिस ने कब्जे में लेकर शुक्रवार के सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया इस घटना से युवक के गांव में मातम सा छाया हुआ है