औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी थाना के पुलिस ने नारायणपुर सोन नदी में शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया शराब पकड़ने की स्पेशल अभियान चलाई जा रही थी जिसमें सूचना के आधार पर पुलिस ने सोन नदी के दियारा में अवैध रूप से चल रहे शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया और साथ ही तैयार किए गए देसी महुआ को भी बरामद कर लिया है.
लगभग 12 लीटर देसी महुआ को किया पुलिस ने जप्त
छापेमारी के दौरान पुलिस जवान बाल की मदद से पैदल मार्च करते हुए पुलिस शराब के भट्टी के पास पहुंची तो देसी महुआकी तादाद लगभग 12 लीटर थे और उसे जपत करके नष्ट कर दिया गया बडम थाना के थाना अध्यक्ष सिमरन राज ने बताई की इस इलाके में देसी शराब बनती थी छापेमारी के दौरान शराब के भट्टी को जप्त कर उसे नष्ट भी कर दिया गया हालांकि भनक लगते ही शराब के कारोबारीफरार हो गए लेकिन इस मामले की कार्रवाई आगे की जा रही है।