Homeबिहारऔरंगाबादनबीनगर में मिला 12 लीटर देसी महुआ, शराब की भट्टी भी किया...

नबीनगर में मिला 12 लीटर देसी महुआ, शराब की भट्टी भी किया गया धवस्त 

Published on

- Advertisement -

औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी थाना के पुलिस ने नारायणपुर सोन नदी में शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया शराब पकड़ने की स्पेशल अभियान चलाई जा रही थी जिसमें सूचना के आधार पर पुलिस ने सोन नदी के दियारा में अवैध रूप से चल रहे शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया और साथ ही तैयार किए गए देसी महुआ को भी बरामद कर लिया है.

लगभग 12 लीटर देसी महुआ को किया पुलिस ने जप्त

छापेमारी के दौरान पुलिस जवान बाल की मदद से पैदल मार्च करते हुए पुलिस शराब के भट्टी के पास पहुंची तो देसी महुआकी तादाद लगभग 12 लीटर थे और उसे जपत करके नष्ट कर दिया गया बडम थाना के थाना अध्यक्ष सिमरन राज ने बताई की इस इलाके में देसी शराब बनती थी छापेमारी के दौरान शराब के भट्टी को जप्त कर उसे नष्ट भी कर दिया गया हालांकि भनक लगते ही शराब के कारोबारीफरार हो गए लेकिन इस मामले की कार्रवाई आगे की जा रही है।

सबंधित खबरें

Aurangabad News: दुष्कर्म मामले में आरोपी को 10 साल की सजा, 10 हजार जुर्माना भी लगा 

युवती से दुष्कर्म मामले में न्यायालय ने आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास...

Aurangabad News: बेहद खौफनाक, औरंगाबाद में कचरे के ढेर में मिला नवजात शिशु का शव

औरंगाबाद में शर्मसार कर देने वाली घटना देखी गई, दरअसल औरंगाबाद के न्यू एरिया...

क्रिकेट महाकुंभ के विजेता को पुरस्कृत किए पवन सिंह, कहा तुम्हारी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की होती है

बिहार में क्रिकेट महाकुंभ सह औरंगाबाद गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन औरंगाबाद गेट स्कूल...