Bihar Railway News: बिहार के सीतामढ़ी से शिवहर तक रेलवे लाइन की भूमि सर्वे शुरू हो चुका है यह रेलवे लाइन लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, रेलवे ने इसका काम शुरू भी कर दिया है, सीतामढ़ी शिवहर से 28 किलोमीटर रेलवे लाइन की भूमि सर्वे का काम शुरू हो चुका है, यह लाइन सीतामढ़ी मोतिहारी वाया शिवहर के लिए बनेगी
62 पुलिया का भी होगा निर्माण
28 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन में सीतामढ़ी जिले में लगभग 62 पुलिया और 13 पुल का भी निर्माण किया जाएगा ताकि रेलवे लाइन बिछाने में और भी आसानी होगीसाथ हीइस रेलवे लाइन पर कुल 30 रेलवे फाटक भी बनाए जाएंगे जिससेरेलवे लाइन में पढ़ने वाली सड़क पर सुरक्षा भी प्रदान होगी।
जमीन के मालिकों को बांटे गए 50 करोड रुपए
इस रेल लाइन के रास्ते में जितने भी जमीन पड़े हैं उन जमीन मालिक को लगभग 50 करोड रुपए का मुआवजा दिया गया है और उनसे 209 एकड़ जमीन ली गई है ताकि रेलवे लाइन अच्छे तरीके से बिछाया जा सके सीतामढ़ी से शिवहर नई रेलवे लाइन बिछाने में तेरा गांव के करीब 209 एकड़ जमीन ली गई है