हर साल कार्तिक मास के द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है लेकिन इस साल 2024 में द्वितीया तिथि 2 नवंबर के ही पड़ रही है ऐसे में असमंजस बना हुआ है कि इस साल भाई दूज किस दिन मनाई जाएगी, अगर आपको भी अभी तक भाई दूज की सही तारीख नहीं पता तो बन रहे अंत तक.
रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज का पर्व भी भाई बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है, भाई दूज के शुभ अवसर पर बहनें अपने भाई के लंबी उम्र एवं सुखी जीवन की कामना करती हैं.
कब है भाई दूज (2024) ?
शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि जब अपराह्न (दिन का चौथा भाग) के समय जिस दिन आता है उसी दिन भाई दूज त्यौहार मनाई जाती है, इस साल 2024 में कार्तिक मास द्वितीया तिथि का आरंभ 2 नवंबर को रात 8:22 पर शुरू हो रही है और अगले दिन 3 नवंबर को 10:06 तक रहेगी ऐसे में उदयातिथि मानकर भाई दूज 3 नवंबर को मनाई जाएगी, बता दे की भाई दूज के दिन पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त 11:45 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज की शुरुआत कैसे हुई थी ?
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण द्वापर युग में नरकासुर राक्षस की वध कर द्वारिका पहुंचे तो उनकी बहन सुभद्रा ने उनके मस्तक पर तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और दीपक जला कर उनका स्वागत किया तभी से भाई दूज त्यौहार मनाया जाने लगा.
भाई दूज का महत्व ?
भाई दूज को लेकर एक और पौराणिक कथा यह भी है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन यम अपनी बहन के घर गए थे जहां उनकी बहन ने उनका खूब आदर सत्कार किया जिससे प्रसन्न होकर यमराज ने यह वरदान दिया कि जो भाई बहन भाई दूज के दिन यमुना नदी में स्नान करेंगे वह मृत्यु के पश्चात यमलोक नहीं जाएंगे.