HomeJobJEE Mains 2025: JEE Mains परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, सेंटर जाने...

JEE Mains 2025: JEE Mains परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, सेंटर जाने से पूर्व रखे इन बातों का ध्यान

Published on

- Advertisement -

JEE Mains की परीक्षा 22 जनवरी को यानी कल होगी, परीक्षा से पूर्व सेंटर पर किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आपको जान लेना आवश्यक है. 

2025 JEE Mains परीक्षा में लगभग 14 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी पहले शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 12:00 तक है जबकि दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर 3:00 बजे से 6:00 तक है.

सेंटर पहुंचने से पूर्व ध्यान रखने योग्य बातें 

परीक्षा से पूर्व आपको आईडी कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो और एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है अगर आपने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं तो आपको बता दे की एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके साथ ही केंद्र पर कुछ रूल बनाए गए हैं जिसे फॉलो करना आवश्यक है, अगर आप फीमेल हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्र पर दुपट्टा या स्कार्फ कैरी करने की अनुमति नहीं है इसके साथ-साथ अंगूठी, चेन या किसी भी मेटल की वस्तु पहनने की अनुमति नहीं है वहीं अगर आप मेल हैं तो आप टोपी, मफलर, मोटे सोल वाले जूते या किसी भी मेटल की वस्तु कैरी नहीं कर सकतें. 

JEE Mains मैं कितने पेपर होते हैं 

इस साल 2025 में JEE Mains परीक्षा में दो पैटर्न शामिल किए गए हैं बीई/बी.टेक के लिए पेपर 1 और बी.आर्क के लिए पेपर 2A, पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, जबकि पेपर 2A उन लोगों के लिए वैकल्पिक है जो बि. आर्क की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं.

JEE Mains पेपर कितने नंबर के होते हैं 

जेईई मेन परीक्षा को तीन खंडों में विभाजित किया गया है हर एक खंड 100 अंक का होता है यानी की जेईई मेन परीक्षा 300 अंक का होता है.

जेईई मेंस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

जेईई मेंस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य केटेगरी का अंक 90 से 95%, ईडब्ल्यूएस कैटिगरी वाले अभ्यर्थियों के लिए 80 से 85%, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए 75-80%, एससी श्रेणी के लिए 55-60% जबकि एसटी श्रेणी के लिए 45-50% आवश्यक है.

जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत के लिए कितने अंक चाहिए

जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत के लिए 300 अंक में से 240 से 260 अंक प्राप्त करने होंगे तभी आप जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत पा सकेंगे.

JEE का फुल फॉर्म

Joint Entrance Examination

सबंधित खबरें

Job in Ranchi: रांची में 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका , 35000 मिलेगी सैलरी

रांची: यदि आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो...

झारखंड में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 15000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

झारखंड में युवाओं के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि राज्य में 15,000 नई नौकरियों...

SSC GD Exam Date Out: एसएससी जिडी परीक्षा सिट स्लिप जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD),...