संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है इसके लिए अभ्यर्थी 22 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक ही आवेदन कर सकेंगे.
अगर आप भी वन सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वन सेवा परीक्षा डेट
UPSC IFS Exam Date: इस साल 2025 में भारतीय वन सेवा परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी, यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के लिए कुल 150 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है.
यूपीएससी आईएफएस के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं, इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर latest news में जाएं यहां आपको यूपीएससी आईएफएस 2025 का नोटिफिकेशन लिंक मिल जाएगा इस लिंक पर क्लिक करें इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अप्लाई लिंक का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करें आवेदन होने के बाद प्रिंट आउट लेना ना भूलें.
यूपीएससी आईएफएस आवेदन फीस
यूपीएससी आईएफएस प्रेलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग एवं महिलाओं को आवेदन शुल्क भुगतान कर दिए जाएंगे.
आवेदन के लिए योग्यता
ग्रेजुएट कैंडिडेट भारतीय वन सेवा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिन अभ्यर्थियों ने वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, पशुपालन या पशु चिकित्सा विज्ञान, भू विज्ञान, भौतिक, मैथमेटिक्स, कृषि विज्ञान या सांख्यिकी प्राणी विज्ञान में डिग्री हासिल कर ली है वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एज लिमिट
इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से 32 वर्ष के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.
वन संरक्षक का वेतन कितना होता है
भारतीय वन सेवा अधिकारी का 56,100 रुपये से शुरू होकर 2,25,000 रुपये तक मिलता है, अधिकारियों को उनका वेतन उनके रैंक के अनुसार दी जाती है.