Pan card 2.0 : नया पैन कार्ड को ई- पन कार्ड कहा जाता है सरकार ने इसकी घोषणा नवंबर में ही कर दी थी आपको इस आर्टिकल में नया ई- पन कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा.
PAN 2.0 के नाम से सरकार ने नवंबर में इस प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा किया था अब यूजर्स के लिए ई-पन कार्ड बनाना बेहद आसान है नए पैन कार्ड और पुराने पैन कार्ड में अंतर है क्योंकि नए पैन कार्ड में एक क्यूआर कोड डाला गया है जो की सिक्योरिटी परपस से काफी अच्छा है. आईए जानते हैं कि घर बैठे नए पैन कार्ड को कैसे अप्लाई करें.
QR वाले पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले नया पैन कार्ड आवेदन करने के लिए NSDL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं .
- यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे पैन नंबर, आधार नंबर , डेट ऑफ बर्थ .
- जानकारी भरने के बाद टिक बॉक्स को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद जानकारी की जांच करें और ओटीपी पर क्लिक करें.
- ओटीपी पर क्लिक करते ही पंजीकृत मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा.
- ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट पर क्लिक कर दें , इस ओटीपी का वैलिडिटी 10 मिनट तक का होता है.
- QR कोड वाले पैन कार्ड के लिए₹50 पेमेंट करें और “सेवा की शर्ते से सहमत” पर क्लिक करके सबमिट कर दें.
- पेमेंट करने के बाद एक रशीद मिलेगी, अप्लाई के ठीक 24 घंटे बाद एनएसडीएल की वेबसाइट से अपना QR कोड के साथ नया ई-पन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे जबकि फिजिकल पैन कार्ड आपके अप्लाई डेट से 15 से 20 दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस के जरिए आपके दिए गए पता पर पहुंचा दिया जाएगा.