हीरोइन बेचने के मामले में पूर्व विधायक और भाजपा नेत्री सत्कार कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है, बता दे कि एंटी नारकोटिक्स सेल ने इन्हें हीरोइन बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिए जिसके बाद से भाजपा नेत्री पुलिस की गिरफ्ती में हैं, इसके साथ ही भाजपा नेत्री सत्कार कौर के भतीजे भी पुलिस के गिरफ्ती में है, पुलिस ने बताया कि दोनों खरड़ के सन्नी एन्क्लेव के पास 100 ग्राम हेरोइन बेचने की कोशिश कर रहे थे.
चंडीगढ़ के मोहाली में सत्कार कौर अपने भतीजे के साथ हीरोइन बेचने पहुंची थी इसी बीच एंटी नारकोटिक्स सेल ने उन्हें रंगो हाथे पकड़ लिया, दरअसल पुलिस को सत्कार कौर के ड्रग्स तस्करी में शामिल होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने का जाल बिछाया और एक पुलिसकर्मी को ही ग्राहक बनकर ड्रग्स लेने भेज दिया गया जैसे ही दोनों पुलिसकर्मी को ग्राहक समझ कर ड्रग्स की खेपी दी वैसे ही पुलिस उन्हें दबोच दिया, सत्कार कौर और उनके भतीजे जसकीरत सिंह कार में बैठकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, भागने के दौरान जसकीरत सिंह ने एक पुलिसकर्मी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की जिसमें पुलिस कर्मी घायल हो गया.
एंटी नारकोटिक्स सेल ने भाजपा नेत्री के घर की तलाशी ली, तलाशी के दौरान घर से 1.56 लाख नकद, सोने के जेवर और हरियाणा और दिल्ली के कई कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट भी बरामद किए गए इसके साथ ही एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, एक बीएमडब्ल्यू, एक हुंडई वर्ना और एक शेवरले सहित चार गाड़ियां भी जब्त की गई.