उत्तर प्रदेश के मदरसे में छापे जा रहे थे नकली नोट, पांच आरोपी गिरफ्तार, श्रावस्ती से लगभग 50000 के नकली नोट, एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, नोट छापने की मशीन के साथ-साथ नोट छापने वाली स्याही बरामद की गई.
यह मामला तब सामने आया जब एक शख्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जानकारी मिलते ही पुलिस मदरसे में छापेमारी के लिए पहुंचे तो पाया कि वहां नकली नोट छापने के कारोबार चल रहे हैं इसके बाद पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं अपराधियों ने नकली नोट बाजारों में खपाने का जुर्म स्वीकार किया है.
अपराधियों के पास से लगभग 50000 के नकली नोट, एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, नोट छापने की मशीन के साथ-साथ नोट छापने वाली स्याही, जाली नोट के कुल 35,400 रुपए और असली नोट कुल 14,500 रुपया बरामद किया है, नकली नोटों में 500-500 के 26 नोट, 200 के 100 नोट और 100 के 24 नोट बरामद किए गए हैं साथ ही दो जिंदा कारतूस, देशी तमंचा, एक मोटरसाइकिल पांच मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
अपराधियों की पहचान सदानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम ककन्धू थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती, वासुदेव शुक्ला निवासी सर्वदी थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच, राम अवतार ग्राम बेगमपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच, अब्दुल रहमान निवासी ग्राम काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच व असगर अली निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर दाखिला गंगापुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है.