एक फल ऐसा है जो मांसाहारी होता है और शाकाहारी लोग उस फल को भरपूर पौष्टिक वाला फल समझ कर खाते हैं कहीं आप भी उस फल को शाकाहारी समझ कर तो नहीं खा रहे हैं ,कई बार जो चीजें जैसी दिखती है वैसी होती नहीं है आइए जानते हैं इस फल का नाम और क्यों है मांसाहारी .
आज आप जानेंगे उस फल के बारे में जिसे सभी शाकाहारी बड़े चाव से खाते हैं लेकिन वो फल है मांसाहारी और वह फल है अंजीर का फल जो एक मांसाहारी फल है क्योंकि इसका बनने का जो प्रक्रिया है उस वजह से अंजीर का फल मांसाहारी की श्रेणी में आता है.
अंजीर मांसाहारी क्यों होता है
दरअसल अंजीर और तितैया एक दूसरे पर निर्भर होते हैं और अंजीर के फल तैयार होने में पूरा योगदान तितैया का ही होता है , तितैया अंडा देने के लिए अंजीर के अंदर जाती है और तितैया अंजीर से पराग लेती है इस दौरान पोलिनेशन होता है अर्थात जब अंजीर से तितैया पराग लेती है तब पिछले पराग नए अंजीर के फूलों में जाकर फैल जाता है.
तितैया अपना अंडा अंजीर के अंदर देती है और लार्वा अंजीर के उत्तक के अंदर पोषित होता है और नर तितैया अंडा सेता है.
तितैया अंडा देती है और ज्यादातर तितैया बाहर नहीं निकलती है बल्कि अंजीर के अंदर ही मर जाती है मरने वाले तितैया का एंजाइम टूटता है और उसे अंजीर का फल अपने में अवशोषित कर लेता है.