Cheapest Samosa : भारत में सबसे लोकप्रिय और कॉमन नाश्ता अगर कोई है तो वो समोसा है शायद यही वजह है कि समोसा भी दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में एक ऐसा जगह है जहां पर मात्र एक रुपए में अभी भी समोसा मिलता है उनसे बातचीत के दौरान वे बताएं कि 20 सालों से उन्होंने समोसा की कीमत को बढ़ाया ही नहीं चाहे महंगाई कैसी भी हो.
Cheapest Samosa: झारखंड की राजधानी रांची में एक दुकान ऐसा है जहां पर 20 सालों से समोसा एक ही रेट में बिक रहा है लोगों ने इसे देश का सबसे सस्ता समोसा का नाम दिया है .
झारखंड की राजधानी रांची में धुर्वा में आज भी आपको समोसा एक रुपए में मिल जाएगा इतना सस्ता समोसा शायद ही कहीं पर मिलता होगा लोग इस समोसे को देश का सबसे सस्ता समोसा बताते हैं और दूर-दूर से इनके पास समोसा का स्वाद लेने आते हैं.
हालांकि इस समोसे का साइज सामान्य समोसे की तुलना में थोड़ा छोटा होता है लेकिन इस ठंड में चाय के साथ समोसे का चुस्की लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं , साथ में दो तरह की चटनी होती है हरी चटनी और लाल चटनी , समोसे का स्वाद भी लाजवाब होता है. इस समोसे के पीछे एक रोचक कहानी है.
दरअसल समोसा विक्रेता अमित ने बताया कि उन्हें कान में कुछ प्रॉब्लम है जिसके चलते कम सुनाई देता है इसीलिए उन्होंने निर्णय लिया कि दूसरे के यहां काम करने से बेहतर है कि अपने लिए काम किया जाए और उन्होंने समोसा का कारोबार की शुरुआत की और समोसे का कीमत ₹1 रखा उसके बाद आज तक उन्होंने समोसे की कीमत को बढाया ही नहीं.
अमित आगे बताते हैं कि समोसा बनाने में उनकी पत्नी खूब मदद करती है और उनका समोसा का कारोबार काफी अच्छा चलता है क्योंकि उनके पास बच्चा से लेकर बूढ़ा तक के लोग समोसा खाने आते हैं उन्होंने आगे बताया कि अगर मैं रेट बढ़ा दूंगा तो मेरे पास लोग खाने नहीं आएंगे उनका मानना है कि ऊपर वाले की कृपा से दिन का 2000 बिक जाता है इसलिए रेट बढ़ना ठीक नहीं है.
भारत का सबसे सस्ता समोसा (Cheapest Samosa in India)
भारत का सबसे सस्ता समोसा झारखंड की राजधानी रांची में धुर्वा डैम के ठीक सामने मिलता है लोग दूर दूर से इनके पास आते हैं और बेमिसाल स्वाद का आनंद उठाते हैं अगर आप भी स्वादिष्ट समोसा खाने के लिए सोच रहे हैं तो एक बार इसे ट्राई कर सकते हैं.