आईआईटी बीएचयू गैंगरेप के सभी अपराधियों को जमानत मिल गई बता दें कि तीसरा आरोपी भी जेल से बाहर आ गया है, 11 महीने के बाद तीसरा आरोपी सक्षम पटेल को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है और पीड़िता छात्रा छुट्टी लेकर घर चली गई है.
दरअसल साल 2023 के नवंबर माह में पीड़ित छात्रा के साथ सक्षम पटेल, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान, और कुणाल बंदूक की नोक पर रेप किया था, दरअसल 2023 के 1 नवंबर को रात 1:30 बजे पीड़ित छात्रा किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली थी, कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे पर उसका दोस्त मिल गया और दोनों साथ में जा रहे थे तभी बुलेट सवार अपराधी वहां आ धमके और दोनों को अलग किया और छात्रा को एक कोने में ले जाकर बंदूक के नोक पर छात्रा के साथ रेप किया और वीडियो बनाई, पिड़िता वहां से किसी तरह भागने की कोशिश की और हॉस्टल की ओर मुड़ी तभी फिर से तीनों बुलेट से उसका पीछा करने लगे इसके बाद पीड़िता एक प्रोफेसर की आवास में घुस गई और प्रोफेसर को आवाज दी, प्रोफेशन ने उसे उसके गेट तक पहुंचाया इसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी समिति के राहुल राठौर के साथ वह IIT-BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास पहुंची जहां से छात्रा को हॉस्टल तक सुरक्षित भेजा गया.
इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दो आरोपियों आनंद और कुणाल को 4 महीने पहले ही जमानत मिल गई थी वहीं सोमवार को तीसरा आरोपी सक्षम पटेल को भी जमानत मिल गई इस पर छात्र ने आक्रोश जताया है, इससे पूर्व दो अपराधियों के जमानत मिलने पर भी उसने कई सवाल उठाए जिसका जवाब न मिलने पर छात्र छुट्टी लेकर घर चली गई.