भोजपुरी की आन बान शान कहे जाने वाली शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली है, शारदा सिन्हा के चाहने वालों के लिए यह बहुत ही दुखद खबर है, उनके निधनकी जानकारी उनके बेटे अंशुमान सिंह ने फोटो शेयर करतेहुए दी है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया शोक
भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए और तस्वीरें शेयर की और शोक जताया और उन्होंने कहा कि उनके निधन का खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआऔर उनके मैथिली और भोजपुरी गाने छठ की गीत सदाबहार गूंजती रहेगी।
छठ के मौके पर रिलीज हुआ था शारदा सिंह का अंतिम गाना
इस साल छठ के मौके पर लोग गायिका शारदा सिंह का अंतिम गाना रिलीज किया गया था, हालांकि इस गाने को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया था शारदा सिंह काहर साल छठ के अवसर पर एक नया गाना रिलीज होता था लेकिन इस साल छठ के टाइम एक अंतिम गाना रिलीज हुआ जिसका नाम दुखआ मिटाई छठी माई था.
पद्मश्री और पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था शारदा सिंह को
शारदा सिंह को गायकी के लिए 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया थाजो एक अपने आप में बहुत ही गर्व की बात थी, शारदा सिन्हा की सबसे पॉपुलर छठ गीत जिसके बिना छठ पूजा ही अधूरी लगती है उसे गाने का नाम केलवा के पात पर उगेले सुरुज देव था.