Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर जो देव में स्थित है आज अक्षय नवमी के अवसर पर काफी भीड़ भाड़ देखी गई सुबह से शाम तक लगभग हजारों भक्तों ने दर्शन और पूजन किया आज रविवार को अक्षय नवमी होने के कारण देव के सड़कों पर पूरे दिन वाहनों की भीड़ दिखी और साथ ही मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी गई.
महिलाओं ने किया आवला वृक्ष का पूजन
मान्यताओं के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में नवमी से लेकर पूर्णिमा तक भगवान विष्णु के लिए आंवले के पेड़ का पूजन होता है माना जाता है किइस बीच भगवान विष्णु अवल के पेड़ पर विराजमान होते हैं, इन दोनोंअवल के पेड़ का पूजन और दायां पुण्य करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
माना जाता है कि अवल के पेड़ का पूजन करने से और साथउसे परिक्रमा करने से सभी मानव कामनाएं पूर्ण होती हैपूजा अर्चना के बाद प्रसाद के रूप में पूरी खीर, सब्जी और मिठाई का भोग लगाया जाता है और साथ ही ब्राह्मण को इस ब्रिज के नीचे ब्रह्म भोज भी करवाया जाता है।